श्रेष्ठ जीवन के सूत्र
मानव की शक्ति :- संकल्प
आओ करें एक विचार
होती है क्या शक्ति हमार
होता है बल संकल्प में
जानते हैं इस बार
हार भी बदल जाती है जीत में
गम भी बदल जाता है खुशी में
असफलता भी बदल जाती है सफलता में
होता है जब दृढ़ निश्चय हमार
क्यों रोते हो क्यों सोते हो
हाथ फैला कर जीवन में अपना
बहुमूल्य समय क्यों खोते हो
जब दे दी है ईश्वर ने शक्ति अपार
आस्था से प्रेरित होकर तुम
कर दो जीवन में चमत्कार
संकल्प है हमारा आज
जीवन में नहीं मानेंगे हार
Gunjan Kamal
25-May-2023 06:47 AM
बहुत खूब
Reply